फोटो गैलरी

Hindi Newsदेश का शासनतंत्र मजबूत नहीं: शंकराचार्य

देश का शासनतंत्र मजबूत नहीं: शंकराचार्य

पुरी के शंकराचार्य जगदगुरु निश्चलानंद सरस्वती ने गुरुवार को कहा कि अपने देश में शासनतंत्र मजबूत नहीं है जिसके चलते यहां दंगा और हिंसा की स्थिति बनती है। शंकराचार्य ने गुरुवार को एक धार्मिक समारोह में...

देश का शासनतंत्र मजबूत नहीं: शंकराचार्य
एजेंसीThu, 28 Oct 2010 08:26 PM
ऐप पर पढ़ें

पुरी के शंकराचार्य जगदगुरु निश्चलानंद सरस्वती ने गुरुवार को कहा कि अपने देश में शासनतंत्र मजबूत नहीं है जिसके चलते यहां दंगा और हिंसा की स्थिति बनती है। शंकराचार्य ने गुरुवार को एक धार्मिक समारोह में अपने प्रवचन में अयोध्या मामले का उल्लेख करते हुए शासनतंत्र की खिंचाई की।

उन्होने कहा कि यदि असामाजिक तत्वों से कठोरता से निपटा जाये तो कोई हिंसा या दंगा फसाद करने की हिम्मत नहीं जुटा सकेगा। उन्होंने इस बात पर दु:ख प्रकट किया कि भारत में हिंदुओं की उपेक्षा हो रही है। सरकार हिंदू धर्म और उसके अनुरागियों के साथ खड़ी नहीं है।

उन्होंने कहा कि जहां धर्म के साथ सत्ता नहीं खड़ी होती है वहां उस धर्म का प्रभाव कम हो जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में सरकार हिंदू धर्म के खिलाफ खड़ी दिखती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें