फोटो गैलरी

Hindi News मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए 128 केंद्र

मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए 128 केंद्र

मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रांची में 128 केंद्र बनाये गये हैं। इनमें मैट्रिक के और इंटरमीडिएट के 34 केंद्र बने हैं। डीसी की सहमति के बाद डीइओ ने झारखंड एकेडेमिक कौंसिल को इसकी सूची भेज दी है।...

 मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए 128 केंद्र
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रांची में 128 केंद्र बनाये गये हैं। इनमें मैट्रिक के और इंटरमीडिएट के 34 केंद्र बने हैं। डीसी की सहमति के बाद डीइओ ने झारखंड एकेडेमिक कौंसिल को इसकी सूची भेज दी है। रांची से परीक्षा में 78 हाार परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार भी मैट्रिक परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए गृह प्रखंडों में केंद्र बनाये गये हैं। मैट्रिक परीक्षा में 42160 एवं इंटर में 34517 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इंटर में अनुमंडल स्तर पर केंद्र बनाये गये हैं। मैट्रिक में रांची में 83 एवं बुंडू में 11 इसी प्रकार इंटर में 30 और चार केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा 21 फरवरी से दोनों पालियों में शुरू हो रही है। एडमिट कार्ड का वितरण फरवरी के दूसर हफ्ते में शुरू हो जायेगा।ड्ढr परीक्षा में लगे कर्मियों के लिए पहचान पत्र अनिवार्यड्ढr मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीसी राजीव अरुण एक्का ने कई निर्देश जारी किये हैं। परीक्षा कार्य में लगे शिक्षकों एवं कर्मियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र लगाना अनिवार्य होगा। बिना पहचान पत्र के देखे जाने पर कार्रवाई की जायेगी। इस बाबत सभी केंद्राधीक्षकों को पत्र भेज दिया गया है। पहचान पत्र केंद्राधीक्षक द्वारा हस्ताक्षरित एवं लैमिनेटेड होना जरूरी है।ड्ढr डीसी ने कहा है कि केंद्र पर परीक्षार्थियों को बैठाने के लिए उपस्कर एवं वीक्षक की व्यवस्था आवश्यकतानुसार आसपास के स्कूलों से होगी। आवश्यक होने पर विद्यालय के कोष से ट्रांसपोर्टिग में खर्च किया जा सकता है। कहा गया है कि केंद्र पर पेयजल, शौचालय, चहारदीवारी आदि की व्यवस्था पहले ही सुनिश्चित कर ली जाये। परीक्षा कार्य में लगनेवाले वीक्षक-कर्मियों की सूची को डीइओ अनुमोदित करंगे। सभी केंद्राधीक्षक रो परीक्षा समाप्ति के बाद जिला परीक्षा नियंत्रक कार्यालय(0651-2215544) में खरियत रिपोर्ट देंगे। केंद्राधीक्षकों का अपना मोबाइल नंबर 31 जनवरी तक हर हाल में डीइओ कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है।ड्ढr बैठक कल कोकर मेंड्ढr रांची। छोटानागपुर नाई क्षौरकर्मी संघ की बैठक 22 को कोकर चौक में एक बजे से होगी। बैठक में क्षौर कर्म की समस्याओं और समाधान के मसले को लेकर विचार किया जायेगा। बैठक में क्षौर कर्म में शामिल लोगों को हर दिन काम सुनिश्चित करने, सैलून को सप्ताह में किसी भी दिन बंद नहीं रखने के मामले पर भी निर्णय लिया जायेगा। यह जानकारी संयोजक सियाराम ठाकुर ने दी है। ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें