फोटो गैलरी

Hindi Newsइराक युद्ध पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर: ब्रिटेन

इराक युद्ध पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर: ब्रिटेन

अमेरिका के करीबी सहयोगी ब्रिटेन ने रविवार को कहा कि विकीलीक्स द्वारा इराक युद्ध के संबंध में लीक किए गए दस्तावेजों में अमेरिका नीत बलों के खिलाफ लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं और लोग इस स्तब्धकारी...

इराक युद्ध पर लगाए गए आरोप बेहद गंभीर: ब्रिटेन
एजेंसीSun, 24 Oct 2010 07:39 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के करीबी सहयोगी ब्रिटेन ने रविवार को कहा कि विकीलीक्स द्वारा इराक युद्ध के संबंध में लीक किए गए दस्तावेजों में अमेरिका नीत बलों के खिलाफ लगाए गए आरोप बेहद गंभीर हैं और लोग इस स्तब्धकारी खुलासे पर जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

उप प्रधानमंत्री निक क्लेग ने कहा कि आरोपों की जांच किए जाने की आवश्यकता है। क्लेग ने पहले कहा था कि मार्च 2003 में इराक पर अमेरिका के नेतृत्व में किए गए हमले में शामिल होने का तत्कालीन टोनी ब्लेयर सरकार का फैसला अवैध था।

क्लेग ने बीबीसी टेलीविजन से कहा कि लोग अमेरिका और गठबंधन सैनिकों पर लगे इन स्तब्धकारी आरोपों पर आधिकारिक जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम इस बात पर विलाप कर सकते हैं कि कैसे ये लीक हुए लेकिन मेरा मानना है कि इन आरोपों की प्रकृति काफी गंभीर है। ये काफी गंभीर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें