फोटो गैलरी

Hindi News गाजा में एटमी हमले की आशंका पर आईएईए गंभीर

गाजा में एटमी हमले की आशंका पर आईएईए गंभीर

परमाणु हथियारों पर निगाह रखने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि वह विएना स्थित अरब देशों के राजदूतों के उन दावों की जांच करेगा कि इजरायल गाजा हमलों...

 गाजा में एटमी हमले की आशंका पर आईएईए गंभीर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

परमाणु हथियारों पर निगाह रखने वाली संयुक्त राष्ट्र की संस्था अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि वह विएना स्थित अरब देशों के राजदूतों के उन दावों की जांच करेगा कि इजरायल गाजा हमलों में यूरेनियम के हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है। आईएईए ने कहा कि संस्था के महानिदेशक मोहम्मद अल बरदेई को संबोधित पत्र में ऐसा आग्रह किया गया है जिसे सउदी अरब के राजदूत ने सोमवार को अरब देशों के अन्य राजनयिकों की आेर से भेजा था। आईएईए की प्रवक्ता मेलिसा फ्लेमिंग ने कहा कि हम यह चिट्ठी सदस्यों देशों के बीच वितरित कर रहे हैं और अपनी क्षमता के अनुरूप इस मामले की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि आईएईए ने अपनी कार्रवाई के बारे में अभी तक फैसला नहीं किया है क्योंकि सबसे पहले सदस्य देशों की आेर से इस दावे की जांच होनी जरूरी है। आईएईए में इजरायल के राजदूत इजरायल माइकल ने इस पत्र पर किसी तरह की टिप्पणी से इंकार किया है हालांकि इजरायल सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह रिपोर्ट की जांच कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें