फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स ने लगाई 388 अंकों की छलांग

सेंसेक्स ने लगाई 388 अंकों की छलांग

बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में जोरदार लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 388 अंक की छलांग लगाकर एक बार फिर से 20000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच...

सेंसेक्स ने लगाई 388 अंकों की छलांग
एजेंसीThu, 21 Oct 2010 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

बैंकिंग और एफएमसीजी शेयरों में जोरदार लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 388 अंक की छलांग लगाकर एक बार फिर से 20000 अंक के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गया। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच बैंकिंग और एफएमसीजी कंपनियों की आमदनी में बढ़ोतरी की उम्मीद से इनके शेयरों के प्रति खासा आकर्षण देखा गया।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 388.43 अंक की बढ़त के साथ 20260.58 अंक पर पहुंच गया। इसी के अनुरूप नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.40 अंक बढ़कर 6101.50 अंक पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में अच्छी बढ़त देखी गई। पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स में 297 अंक की गिरावट आई थी।

ब्रोकरों ने कहा कि खाद्य मुद्रास्फीति में गिरावट और टीसीएस में तेजी से लिवाली गतिविधियों ने जोर पकड़ा। 9 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में खाद्य मुद्रास्फीति घटकर 15.53 प्रतिशत पर आ गई है। इससे पिछले सप्ताह यह 16.37 प्रतिशत के स्तर पर थी।

त्योहारी सीजन के दौरान एफएमसीजी कंपनियों के कारोबार में तेजी आने की उम्मीद से भी बाजार की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा।

एशियाई बाजारों के मजबूत संकेतों तथा यूरोपीय बाजारों की अच्छी शुरुआत से भी सेंसेक्स को बल मिला। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा भारांश रखने वाला रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 30.55 रुपये की बढ़त के साथ 1079.25 रुपये पर पहुंच गया। साफ्टवेयर निर्यातक इन्फोसिस के शेयर में 13.90 रुपये की बढ़त दर्ज हुई और यह 3033.15 रुपये पर बंद हुआ।

टाटा कंसल्टेंसी का शेयर 19.55 रुपये की बढ़त के साथ 983.85 रुपये पर पहुंच गया। भारतीय स्टेट बैंक के शेयर में 101.95 रुपये की जोरदार तेजी आई और यह 3196.40 रुपये पर पहुंच गया। एनटीपीसी को छोड़कर सेंसेक्स की सभी तीस कंपनियों के शेयर मजबूती के रुख के साथ बंद हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें