फोटो गैलरी

Hindi News डीडीए मामले पर सामान्य श्रेणी के आवंटियो को नोटिस

डीडीए मामले पर सामान्य श्रेणी के आवंटियो को नोटिस

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) आवासीय योजना में सामान्य श्रेणी के 3600 सफल आवंटियों को बुधवार को नोटिस जारी किए। फ्लैटों के आवंटन में ड्रॉ के दौरान बड़े पैमाने पर...

 डीडीए मामले पर सामान्य श्रेणी के आवंटियो को नोटिस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) आवासीय योजना में सामान्य श्रेणी के 3600 सफल आवंटियों को बुधवार को नोटिस जारी किए। फ्लैटों के आवंटन में ड्रॉ के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई गई थी। अपराध शाखा ने इन सबसे मूल दस्तावेज मांगे हैं जिनकी काफी उन्होंने आवेदन पत्र के साथ लगाई थीं। इस ड्रॉ प्रक्रिया में डीडीए ने जिस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया था उसे फोरेंसिक जांच के लिए हैदराबाद की प्रयोगशाला में भेजा गया है और दिल्ली पुलिस ने इसकी रिपोर्ट एक हफ्ते में देने का निर्देश दिया है। अपराध शाखा उस सॉफ्टवेयर के विवरणों का मूल प्रमाणपत्रों से मिलान कर रही हैं ताकि यह भी पता चल सके कि क्या इस श्रेणी के फ्लैटों में भी हेराफेरी हुई हैं। अभी तक इस पूरे ड्रा घोटाले मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन फ्लैटों का ड्रॉ 16 दिसंबर को हुआ था और इनकी कीमत सात से 77 लाख रुपए के बीच है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें