फोटो गैलरी

Hindi Newsप्रफुल्ल पटेल अब नहीं रहना चाहते हैं नागरिक उड्डयन मंत्री

प्रफुल्ल पटेल अब नहीं रहना चाहते हैं नागरिक उड्डयन मंत्री

कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को किसी अन्य मंत्रालय में जाने की इच्छा का संकेत दिया। उन्होंने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैंने चार मौकों पर...

प्रफुल्ल पटेल अब नहीं रहना चाहते हैं नागरिक उड्डयन मंत्री
एजेंसीWed, 20 Oct 2010 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा के बीच नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार को किसी अन्य मंत्रालय में जाने की इच्छा का संकेत दिया। उन्होंने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैंने चार मौकों पर हवाई यातायात नियंत्रक दिवस के कार्यक्रमों में भाग लिया है। यह जाहिर करता है कि मैं काफी समय से यहां हूं। शायद समय आ गया है जब मुझे कहीं और होना चाहिए।

हवाई यातायात नियंत्रक महासंघ द्वारा आयोजित संगोष्ठी में उनकी यह टिप्पणी इन कयासों के बीच सामने आयी है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह अपने मंत्रिमंडल में शीघ्र फेरबदल करने वाले हैं। वर्ष 2004 में संप्रग सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही नागर विमानन मंत्रालय में राज्यमंत्री का स्वतंत्र प्रभार रखने वाले पटेल को सुधारक माना जाता है और उन्होंने विमानन के क्षेत्र में काफी काम भी किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें