फोटो गैलरी

Hindi Newsएडमिशन अलर्ट

एडमिशन अलर्ट

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी कोर्स : मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड)। योग्यता : उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक या 5 पॉइंट स्केल पर आधारित समकक्ष ग्रेड के साथ बीएड की डिग्री होनी...

एडमिशन अलर्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 23 Mar 2017 12:50 PM
ऐप पर पढ़ें

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी
कोर्स : मास्टर ऑफ एजुकेशन (एमएड)।
योग्यता : उम्मीदवार के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक या 5 पॉइंट स्केल पर आधारित समकक्ष ग्रेड के साथ बीएड की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें : प्रॉस्पेक्टस इग्नू के सभी क्षेत्रीय केंद्रों से 200 रुपए नगद भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं या डाक से मंगवाने के लिए 250 रुपए का आईपीओ/डीडी भेजना होगा। आईपीओ या डीडी आईजीएनओयू के नाम तथा संबंधित शहरों में देय होना चाहिए, जहां आवेदन किया जा रहा है। प्रॉस्पेक्टस और आवेदन पत्र आप संस्थान की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अक्तूबर 2010
पता : इग्नू, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली-110068
वेबसाइट :  www.ignou.ac.in

अहमदाबाद विश्वविद्यालय

कोर्स : एग्जीक्यूटिव एमबीए (बिजनेस परिवारों के लिए)। यह प्रोग्राम अमरुत मोदी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद विश्वविद्यालय ने कैम्ब्रिज एग्जीक्युटिव एजुकेशन, जज बिजनेस स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज के सहयोग द्वारा तैयार किया है। अहमदाबाद विश्वविद्यालय एक प्राइवेट विश्वविद्यालय है।
योग्यता : उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए और जीमैट/कैट/समकक्ष एमबीए प्रवेश परीक्षा का वेलिड स्कोर होना चाहिए। उम्मीदवार के कार्य अनुभव को प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें : उम्मीदवार ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफ लाइन एप्लीकेशन संस्थान से 100 रुपए का डीडी दे कर प्राप्त की जा सकती है। डीडी अहमदाबाद विश्वविद्यालय के नाम होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन नि:शुल्क है। इसे संस्थान की वेबसाइट पर भरा जा सकता है।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : ऑफलाइन 30 नवंबर 2010 तथा ऑनलाइन 16 दिसंबर 2010
पता : एईएस बैंग्लो  2, नवरंगपुरा, अहमदाबाद-380009, गुजरात
वेबसाइट : www.ahduni.edu.in/programs/postgraduate/emba

न्यूज रीडिंग एंड एंकरिंग इंस्टीटय़ूट

कोर्स : 1. बैचलर इन मास कम्युनिकेशन (विज्ञापन और पत्रकारिता)-तीन वर्ष, 2. मास्टर इन मास कम्युनिकेशन (विज्ञापन और पत्रकारिता)-दो वर्ष, 3. बैचलर इन होटल मैनेजमेंट, टेक्नोलॉजी एंड टूरिज्म-तीन वर्ष, 4. बैचलर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)-तीन वर्ष, 5. डिप्लोमा इन एयरलाइन, हॉस्पिटेलिटी एंड टूरिज्म मैनेजमेंट-एक वर्ष।

योग्यता : कोर्स एक, तीन, चार और पांच के लिए 10+2 पास होना चाहिए तथा कोर्स दो के लिए किसी भी संकाय में स्नातक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

आवेदन कैसे करें : प्रॉस्पेक्टस और फॉर्म 250 रुपए नगद या डीडी के माध्यम से भुगतान करके संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं। डीडी संस्थान के नाम तथा दिल्ली में देय होना चाहिए। आवेदन पत्र संस्थान की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर
सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अक्तूबर 2010
पता : ए 44, जीएफ, फ्रीडम फाइटर कॉलोनी, इग्नू रोड, नेब सराय, नई दिल्ली-68
वेबसाइट : www.newsreading.in

एवीके कॉलेज ऑफ नर्सिंग
कोर्स : बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिग-चार वर्षीय कोर्स।
योग्यता : फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ 12वीं कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ पास होनी चाहिए। उम्मीदवार को 31 दिसंबर 2010 तक 17 वर्ष का होना चाहिए।
आवेदन कैसे करें : आवेदन पत्र संस्थान के एडमिनिस्ट्रेशन ऑफिस से 500 रुपए का भुगतान करके प्राप्त कर सकते हैं। फॉर्म संस्थान की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसे भर कर भेजते समय 500 रुपए का डीडी संलग्न करना होगा, जो एवीके कॉलेज ऑफ नर्सिग के नाम तथा बेंगलुरू में देय होना चाहिए।
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 नवंबर 2010
पता : एवीके कॉलेज ऑफ नर्सिग एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस, 8/9, 27वां क्रॉस, मोनोटाइप बस स्टॉप के पास, बनासंकरी सेकंड स्टेज, बेंगलुरू-560070
वेबसाइट : www.avkedu.com

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें