फोटो गैलरी

Hindi Newsराष्ट्रमंडल परियोजनाओं की निविदा में विसंगति पाई गई: सीवीसी

राष्ट्रमंडल परियोजनाओं की निविदा में विसंगति पाई गई: सीवीसी

राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं में कथित भ्रष्टचार की जांच से जुड़े केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को निविदाओं में विसंगति मिली है और कथित अनियमितताएं लगभग आठ हजार करोड़ रुपये की...

राष्ट्रमंडल परियोजनाओं की निविदा में विसंगति पाई गई: सीवीसी
एजेंसीTue, 19 Oct 2010 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं में कथित भ्रष्टचार की जांच से जुड़े केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) को निविदाओं में विसंगति मिली है और कथित अनियमितताएं लगभग आठ हजार करोड़ रुपये की हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीवीसी को मिली शिकायतों को पहले ही संबंधित मंत्रालयों और विभागों के मुख्य सतर्कता अधिकारियों को भेज दिया गया है।

सूत्रों ने बताया अस्तित्व में नहीं होने वाले पक्षों को भुगतान, अनुबंधों को पूरा करने में जानबूझकर देरी, अधिक कीमत और निविदा के जरिये उपकरणों की खरीद में हेराफेरी जैसी विसंगतियां मिली हैं।

एक सीनियर सीवीसी अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि कुल अनियमितताएं 5000 से 8000 करोड़ का आंकड़ा छू सकती हैं। आयोग को अब भी विभिन्न विभागों की रिपोर्ट का इंतजार है और हेराफेरी की असल राशि के बारे में नहीं बताया जा सकता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें