फोटो गैलरी

Hindi Newsहरियाणा की मंडियों में 4.57 लाख टन धान पहुंचा

हरियाणा की मंडियों में 4.57 लाख टन धान पहुंचा

हरियाणा में धान की आवक तेज हो गई है और कल तक विभिन्न मंडियों में 4.57 लाख टन से अधिक धान की आवक हुई।  कुल आवक में से 3.72 लाख टन से अधिक धान सरकारी एजेंसियों ने खरीदा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग...

हरियाणा की मंडियों में 4.57 लाख टन धान पहुंचा
एजेंसीWed, 13 Oct 2010 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा में धान की आवक तेज हो गई है और कल तक विभिन्न मंडियों में 4.57 लाख टन से अधिक धान की आवक हुई।


 कुल आवक में से 3.72 लाख टन से अधिक धान सरकारी एजेंसियों ने खरीदा। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बुधवार को यहां बताया कि हैफेड ने 1.53 लाख टन से अधिक धान की खरीद की। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने 1.29 लाख टन से अधिक, कृषि उद्योग निगम ने 34.551 टन, कान्फेड 30.713 टन, हरियाणा भाण्डारगार निगम 23.499 टन और भारतीय खाद्य निगम ने 176 टन धान की खरीद की।
 
प्रवक्ता ने कहा कि कुरूक्षेत्र जिला धान खरीद में अग्रणी रहा। करनाल दूसरे नंबर पर तथा कैथल तीसरे स्थान पर रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें