फोटो गैलरी

Hindi News डीडीए से आवंटन संबंधी पूरा विवरण तलब

डीडीए से आवंटन संबंधी पूरा विवरण तलब

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के फ्लैट आवंटन घोटाला मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार को इस प्रकरण में कड़ा रुख अपनाते हुए डीडीए से आवंटन प्रक्रिया की पूरी जानकारी...

 डीडीए से आवंटन संबंधी पूरा विवरण तलब
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के फ्लैट आवंटन घोटाला मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने गुरुवार को इस प्रकरण में कड़ा रुख अपनाते हुए डीडीए से आवंटन प्रक्रिया की पूरी जानकारी मांगी। गौरतलब है कि वर्ष 2008 की आवासीय योजना में पूर्वी दिल्ली का मयूर विहार क्षेत्र शामिल नहीं किया गया था लेकिन इस क्षेत्र में भी एक फ्लैट आवंटित किया गया। यह आवंटन 16 दिसम्बर को एक ड्रॉ के जरिए निकाला गया था। इस बीच सफल फ्लैट आवंटी भविष्य की रणनीति तैयार करने के लिए जल्द ही एक बैठक आयोजित कर रहे हैं। अभी तक इस फ्लैट घोटाले में पांच गिरफ्तारियां हो चुकी है। मामले की तह तक पहुंचने के लिए झुंझनु, गुडगांव, अलीगढ़ और बुलन्दशहर गई दिल्ली पुलिस की टीमें ‘पुख्ता सबूतों’ के साथ लौट आई हैं। फ्लैट ड्रॉ प्रक्रिया में इस्तेमाल किया गया सॉफ्टवेयर भी फोरेंसिक जांच के लिए हैदराबाद भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें