फोटो गैलरी

Hindi Newsअब तक 500 डोप परीक्षणों में कोई पाजीटिव नहीं: सीजीएफ

अब तक 500 डोप परीक्षणों में कोई पाजीटिव नहीं: सीजीएफ

विवादों के साए में शुरू हुए राष्ट्रमंडल खेल अभी तक डोपिंग के डंक से पूरी तरह मुक्त हैं और जो 500 परीक्षण करवाए गए हैं उनमें से सभी नेगेटिव रहे। राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) के अध्यक्ष माइकल फेनेल...

अब तक 500 डोप परीक्षणों में कोई पाजीटिव नहीं: सीजीएफ
एजेंसीSat, 09 Oct 2010 03:39 PM
ऐप पर पढ़ें

विवादों के साए में शुरू हुए राष्ट्रमंडल खेल अभी तक डोपिंग के डंक से पूरी तरह मुक्त हैं और जो 500 परीक्षण करवाए गए हैं उनमें से सभी नेगेटिव रहे।

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) के अध्यक्ष माइकल फेनेल ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खेलों के दौरान 1500 परीक्षण करने का लक्ष्य अब भी बरकरार है। फेनेल ने कहा कि शुक्रवार तक 500 डोप परीक्षण करवाए गए हैं। गुरुवार तक के परिणामों तक सभी परीक्षण नेगेटिव रहे। उन्होंने कहा कि खेलों के दौरान 1500 परीक्षण करने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा भले ही खेलों का आधा समय पूरा हो जाने के बावजूद अभी तक केवल 500 परीक्षण ही किए गए हैं।

फेनेल ने कहा कि खेलों से पहले का 1500 परीक्षण करवाने के लक्ष्य को हासिल किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें