फोटो गैलरी

Hindi Newsखेलगांव में कंडोम का इस्तेमाल सकारात्मक : फेनेल

खेलगांव में कंडोम का इस्तेमाल सकारात्मक : फेनेल

खेलगांव के टॉयलेट कंडोम के कारण ब्लॉक हो जाने से भले ही किरकिरी हो रही हो लेकिन राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के प्रमुख माइक फेनेल ने इसे सकारात्मक बताते हुए कहा कि खिलाड़ी सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा दे रहे...

खेलगांव में कंडोम का इस्तेमाल सकारात्मक : फेनेल
एजेंसीThu, 07 Oct 2010 04:48 PM
ऐप पर पढ़ें

खेलगांव के टॉयलेट कंडोम के कारण ब्लॉक हो जाने से भले ही किरकिरी हो रही हो लेकिन राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के प्रमुख माइक फेनेल ने इसे सकारात्मक बताते हुए कहा कि खिलाड़ी सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा दे रहे हैं।
     
अक्षरधाम के पास बने खेलगांव में खिलाड़ी बड़ी तादाद में कंडोम का इस्तेमाल कर रहे हैं। खेलगांव के टॉयलेट कंडोम के कारण अवरूद्ध होने के बारे में पूछने पर सीजीएफ अध्यक्ष ने कहा कि यदि ऐसा हो रहा है तो इससे साबित होता है कि कंडोम का इस्तेमाल हो रहा है और यह सकारात्मक बात है।
   
उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले यह मसला विवादास्पद था लेकिन अब नहीं। सुरक्षित सेक्स को बढ़ावा देना अच्छी बात है। बार्सीलोना में 1992 के बाद से हर खेलगांव में कंडोम मुफ्त बांटे जाते हैं ताकि एडस के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके। बीजिंग ओलंपिक में एक लाख कंडोम बांटे गए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें