फोटो गैलरी

Hindi News ऑस्कर की गलियों में गूँचाा ‘चाय हो’

ऑस्कर की गलियों में गूँचाा ‘चाय हो’

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए एआर रहमान को तिहरा नामांकन एक सुर-लहरी काोादूगर और दूसरा अल्फाा़ का..एक साथ आए और ऑस्कर एकेडमी अवार्ड भी बोल उठे- ‘ाय हो’। 81वें ऑस्कर अवार्ड के लिए 10 नामांकन हासिल कर...

 ऑस्कर की गलियों में गूँचाा ‘चाय हो’
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए एआर रहमान को तिहरा नामांकन एक सुर-लहरी काोादूगर और दूसरा अल्फाा़ का..एक साथ आए और ऑस्कर एकेडमी अवार्ड भी बोल उठे- ‘ाय हो’। 81वें ऑस्कर अवार्ड के लिए 10 नामांकन हासिल कर ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ केोरिए एआर रहमान और गुलाार ने भारतीय गीत-संगीत को वह बुलंदियाँ दी हैंोहाँ से ऑस्कर अवार्ड का सपना ‘बहुत अपना’ सा लग रहा है। झुग्गी की गलियों से ऐश्वर्य के दरीचों तक का सफर दिखाने वाली ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ बॉलीवुड के लिए भी कुछ ऐसी ही पटकथा साबित हो रही है। फिल्मकार शेखर कपूर ने हॉलीवुड और बॉलीवुड को बेहद करीब से देखा है। मूलत: ब्रिटिश फिल्म ‘स्लमडॉग..’ को वह भी भारतीय फिल्म मान रहे हैं।ड्ढr रहमान को स्लमडॉग मिलियनेयर में उनके मौलिक संगीत निर्देशन और मौलिक गीत के लिए ऑस्कर अवार्ड में तिहरा नामांकन हासिल हुआ है। इसमें उनके दो गीत शामिल हैं। इनमें से ‘ाय हो’ गुलाार ने लिखा है और ‘ओ साया’ माया अरुलप्रगासम ने। फिल्म को हालाँकि नौ श्रेणियों में 10 नामांकन हासिल हुए हैं पर रहमान की उपलब्धि असाधारण है। वह उन गिने-चुने भारतीयों में शामिल हो गए हैंोिन्हें या तो ऑस्कर मिला है याोिनकी फिल्म को ऑस्कर अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है। आमिर खान की ‘लगान’ विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म श्रेणी के लिए नामांकित हुई थी। रिचर्ड एटनबरो की ‘गांधी’ के लिए भानु अथैया को सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिाायन का ऑस्कर मिला था। प्रसिद्ध फिल्मकार सत्याित राय को ऑस्कर अवार्ड समिति ने कोलकाता स्थित उनके घर आकर उनकीोीवन भर की उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया था।ड्ढr उम्र के साथ बूढ़े होने की बाायोवान होने वाले युवक की फिल्म ‘द क्यूरियस केस ऑफ बोंामिन बटन’ से हालाँकि मुकाबला कड़ा है। ‘..बोंामिन बटन’ को सबसे यादा 13 नामांकन मिले हैं पर ऑस्कर अवार्ड में 10 नामांकन के बाद ‘स्लमडॉग..’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ना तय है। दुनिया भर में इस फिल्म ने अब तक 300 करोड़ रुपए से अधिक बनाए हैं। 23ोनवरी को यह भारत में भी रिलीा हो रही है। ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें