फोटो गैलरी

Hindi Newsरेलवे दो लाख लंबित रिक्तियों को छह महीने में भरेगी

रेलवे दो लाख लंबित रिक्तियों को छह महीने में भरेगी

रेलमंत्री ममता बनर्जी ने बुधावार को कहा कि मंत्रालय देशभर में दो लाख लंबित रिक्तियों को अगले छह महीने में भर देगा और इस संबंध में तृतीय श्रेणी के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। अलचिकी...

रेलवे दो लाख लंबित रिक्तियों को छह महीने में भरेगी
एजेंसीWed, 06 Oct 2010 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलमंत्री ममता बनर्जी ने बुधावार को कहा कि मंत्रालय देशभर में दो लाख लंबित रिक्तियों को अगले छह महीने में भर देगा और इस संबंध में तृतीय श्रेणी के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।

अलचिकी एक्सप्रेस पेश करते और उन्नत लोको पायलट ट्रेनिंग सेंटर का शिलान्यास करते हुए ममता ने कहा  मंत्रालय देशभर में दो लाख लंबित रिक्तियों को अगले छह महीने में भरने का प्रयास करेगा।

टक्कर-रोधी उपकरण का विकास करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह कार्य 99 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है और यह शामिल होने को तैयार है।

बंद और रेल रोको अभियान के दौरान पिछले दो वर्षों में रेलवे को क्रमश: 500 करोड़ रूपये और 1000 करोड़ रूपये का नुकसान होने का उल्लेख करते हुए ममता ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति रहती है तो देश में अधिक रफ्तार की ट्रेनें कैसे चलाई जा सकती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें