फोटो गैलरी

Hindi Newsराष्ट्रमंडल खेल : भारतीय महिलाओं ने टेबल टेनिस मुकाबला जीता

राष्ट्रमंडल खेल : भारतीय महिलाओं ने टेबल टेनिस मुकाबला जीता

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने सोमवार को जीत के साथ शुरुआत की। भारतीय टीम ने ग्रुप-बी के एक मैच में श्रीलंका को 3-0 से मात दे दी। मेज़बान टीम को मैच अपने पक्ष में करने में कोई...

राष्ट्रमंडल खेल : भारतीय महिलाओं ने टेबल टेनिस मुकाबला जीता
एजेंसीMon, 04 Oct 2010 02:24 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने सोमवार को जीत के साथ शुरुआत की। भारतीय टीम ने ग्रुप-बी के एक मैच में श्रीलंका को 3-0 से मात दे दी।

मेज़बान टीम को मैच अपने पक्ष में करने में कोई दिक्कत नहीं हुई। पहले एकल मुकाबले में भारत की शामिनी कुमारेसन ने विथांगे गोनापिनुवाला को 11-9, 11-9, 11-7 से पराजित किया।

दूसरे मुकाबले में मौमा दास ने बादू मानिकू को 11-14, 11-5, 11-4 से मात दी। तीसरे मुकाबले में दिग्गज खिलाड़ी पौलमी घटक ने काविंदी सहाबंदु को 11-8, 11-8, 11-7 से हरा दिया। तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज करके भारतीय महिलाओं ने मैच 3-0 से अपने पक्ष में कर लिया।

जीत के बाद भारतीय कोच भवानी ने बताया कि न्यूज़ीलैंड से मुकाबले के पहले भारत के लिए अभ्यास करने का एक यह बेहतरीन मौका रहा। न्यूज़ीलैंड ग्रुप डी में हैं। मेलबर्न में भारतीय टीम ने कांस्य पदक जीता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें