फोटो गैलरी

Hindi Newsबाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने झज्जर जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए 117 करेड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। हुड्डा ने बहादुरगढ़, बेरी, मातनहेल, झज्जर तथा साल्हावास क्षेत्र...

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत पैकेज
एजेंसीSun, 03 Oct 2010 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने झज्जर जिले के बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए 117 करेड़ रुपए के राहत पैकेज की घोषणा की है। हुड्डा ने बहादुरगढ़, बेरी, मातनहेल, झज्जर तथा साल्हावास क्षेत्र के कई गांवों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि किसानों को फसल के लिए 5500 रुपए प्रति एकड़ तक का मुआवजा दिया जाएगा।

हालांकि जिले में खराब हुई फसल का अनुमान विशेष गिरदावरी की रिपोर्ट के बाद ही लगाया जाएगा, लेकिन प्रारिंभक अनुमान के तौर पर फसल मुआवजे के लिए 40 करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है। उन्होंने झज्जर जिले के बाढ़ ग्रस्त गांवों का निरीक्षण किया और जलभराव वाले खेतों तथा इलाकों से 15 अक्टूबर तक जलिनकासी के निर्देश भी दिए हैं ताकि रबी की बुवाई में कोई परेशानी न हो। मुख्यमंत्री ने ढांचागत सुविधाओं एवं सुधार के लिए 45 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें