फोटो गैलरी

Hindi Newsकांग्रेस ने हाइजैक की भाजपा की वेबसाइट: निर्मला सीतारमन

कांग्रेस ने हाइजैक की भाजपा की वेबसाइट: निर्मला सीतारमन

प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब सतारूढ़ कांग्रेस पर 'भाजपा' नाम को हाइजैक करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने इस सिलसिले में कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है और 48 घंटे के भीतर जवाब...

कांग्रेस ने हाइजैक की भाजपा की वेबसाइट: निर्मला सीतारमन
एजेंसीSun, 03 Oct 2010 03:57 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अब सतारूढ़ कांग्रेस पर 'भाजपा' नाम को हाइजैक करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने इस सिलसिले में कांग्रेस को कानूनी नोटिस भेजा है और 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा है।

दरअसल, भाजपा की आधिकारिक वेबसाइट 'बीजेपी डॉट ओआरजी है' और कांग्रेस की 'कांग्रेस डॉट ओआरजी डॉट इन' है लेकिन यदि कोई 'बीजेपी डॉट कॉम' के डोमेन से भाजपा की वेबसाइट खोलने का प्रयास करता है तो ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की  वेबसाइट स्वत: खुल जाती है।

बहरहाल, भाजपा ने इसे गंभीरता से लिया है और इसे गैरकानूनी करार देते हुए कांग्रेस पर अपना नाम हाइजैक करने का आरोप लगाया है।

भाजपा की प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ''यह गैरकानूनी और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास है। ऐसा जानबूझ कर किया गया है। हमने कांग्रेस को इस सिलसिले में नोटिस भेजा है।''

पार्टी की ओर से कांग्रेस को इस संबंध में भेजे गए कानूनी नोटिस के मुताबिक, ''यह जानबूझकर किया गया प्रयास है, जो हास्यास्पद और गैरकानूनी है। कांग्रेस पार्टी की अनुमति के बगैर इस कृत्य को अंजाम नहीं दिया जा सकता।''

नोटिस में आगे यह जिक्र भी है, ''सर्च इंजन गूगल पर जब 'बीजेपी डॉट कॉम' टाइप कर सर्च किया जाता है तो 'भारत जर्नल्स एंड पब्लिशर्स' नामक एक अनजान संस्था का यह दावा सामने आता है कि  'बीजेपी डॉट कॉम' उसका डोमेन है। मजे की बात तो यह है कि गूगल पर जब भारत जर्नल्स एंड पब्लिशर्स टाइप कर सर्च किया जाता है तो सबसे पहले परिणाम के रूप में एआईसीसी की वेबसाइट सामने आती है।''

नोटिस के मुताबिक, ''इस बात से साबित हो जाता है कि 'बीजेपी डॉट कॉम' डोमेन पर अपना दावा करने वाली संस्था एआईसीसी से संबंधित है।''

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें