फोटो गैलरी

Hindi News 15 यात्री फिर शिकार

15 यात्री फिर शिकार

दिल्ली से पटना आ रहे जनसाधारण एक्सप्रेस के 15 यात्रियों को शिकार बनाकर नशाखुरानों ने दो लाख से अधिक नकद समेत अन्य सामान लूट लिया। दो दिनों पहले ही 16 यात्रियों को नशाखुरानों ने शिकार बनाया था। एक दिन...

 15 यात्री फिर शिकार
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली से पटना आ रहे जनसाधारण एक्सप्रेस के 15 यात्रियों को शिकार बनाकर नशाखुरानों ने दो लाख से अधिक नकद समेत अन्य सामान लूट लिया। दो दिनों पहले ही 16 यात्रियों को नशाखुरानों ने शिकार बनाया था। एक दिन के अंतर पर इतनी संख्या में यात्रियों के शिकार होने की घटना ने रल प्रशासन व जीआरपी की नींद उड़ा दी है। शुक्रवार को जनसाधारण एक्सप्रेस से बेहोशी की हालत में 15 यात्रियों को पटना जंक्शन पर उतारा गया और इलाज के लिए दानापुर रलवे अस्पताल भेजा गया। होश आने पर यात्रियों ने बताया कि दो लाख से अधिक नकद व अन्य सामान नशाखुरानों ने लूट लिया है। डॉक्टरों ने एक यात्री की स्थिति को चिंताजनक बताया है।ड्ढr ड्ढr सुपौल निवासी व सगे भाई अनमोल व कुंदन ने बताया कि दिल्ली में ही तीन लोगों ने उनकी बोगी में घुसे और दोस्ती कर ली। रास्ते में उनलोगों ने बिस्कुट व चाय दी। सभी यात्रियों ने बातचीत के क्रम में बिस्कुट खाया। इसके बाद क्या हुआ किसी को याद नहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें