फोटो गैलरी

Hindi News 13 अग्निशमन कर्मचारियों को पदक

13 अग्निशमन कर्मचारियों को पदक

ानवरी को अग्निशमन विभाग के 13 अधिकारियों व कर्मचारियों को वीरता, सराहनीय कार्यो व विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक देकर सम्मानित कियाोाएगा। इनमें वीरता के लिए राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक मीरपुर, कानपुर...

 13 अग्निशमन कर्मचारियों को पदक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ानवरी को अग्निशमन विभाग के 13 अधिकारियों व कर्मचारियों को वीरता, सराहनीय कार्यो व विशिष्ट सेवाओं के लिए पदक देकर सम्मानित कियाोाएगा। इनमें वीरता के लिए राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक मीरपुर, कानपुर केन्द्र के एफएसओ शिवदरस प्रसाद, एफएसओ वीरन्द्र प्रताप सिंह, लीडिंग फायरमैन सत्येन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त सीएफओ देवी प्रसाद शुक्ला, फायरमैन सरदार खान व राापाल को दियाोाएगा। वहीं विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक राय अग्निशमन प्रशिक्षण महाविद्यालय, उन्नाव के सेनानायक पीके राव को मिलेगा। वीरता के लिए अग्निशमन सेवा पदक इलाहाबाद केन्द्र के फायरमैन ज्ञान प्रकाश सिंह व चित्रकूट के विन्देश्वरी प्रसाद त्रिपाठी को दियाोाएगा। दीर्घ व सराहनीय सेवाओं के लिए गााियाबाद के एफएसओ राोन्द्र तिवारी, मुरादाबाद के एफएसओ अशोक कुमार और खीरी के फायरमैन वकील अहमद को दियाोाएगा। यहोानकारी फायर सर्विस मुख्यालय के संयुक्त निदेशक डीाीपी करसोलिया ने दी।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें