फोटो गैलरी

Hindi Newsपहाड़ों में बस सेवाएं स्थगित

पहाड़ों में बस सेवाएं स्थगित

उत्तराखंड में पिछले पांच दशकों में सर्वाधिक वर्षा से हो रहे भूस्खलनों के कारण अधिकांश मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है। मार्ग टूटने के कारण गढ़वाल मण्डल में हजारों बसों का संचालन करने वाली गढ़वाल मोटर...

पहाड़ों में बस सेवाएं स्थगित
एजेंसीMon, 20 Sep 2010 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड में पिछले पांच दशकों में सर्वाधिक वर्षा से हो रहे भूस्खलनों के कारण अधिकांश मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है। मार्ग टूटने के कारण गढ़वाल मण्डल में हजारों बसों का संचालन करने वाली गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन (जीएमओयू) ने अपनी बस सेवा बरसात खत्म होने तक स्थगित कर दी है, जिससे पहाड़ों में जीवन की गति थम सी गई है।

जीएमओयू ने यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा तथा सुविधा के तहत लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीएमओयू ने आपदा से बचने के लिए बस सेवाएं बंद कर दी है। यूनियन के अधिकारियों के अनुसार सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण यात्रियों को जगह जगह पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बसों का संचालन बन्द हो जाने से गढ़वाल के पौडी, चमोली और रूद्रप्रयाग जिलों में यातायात व्यवस्था पूरी तरह और टिहरी उत्तरकाशी और देहरादून में आंशिक रूप से ठप्प हो गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें