फोटो गैलरी

Hindi Newsबिजनेस-बुक अवार्ड में राजन समेत दो भारतीय अर्थशास्त्री नामित

बिजनेस-बुक अवार्ड में राजन समेत दो भारतीय अर्थशास्त्री नामित

इस साल के फाइनेंशियल टाइम्स और गोल्ड़मैन सैक्स बिजनेस-बुक (कारोबार विषयक पुस्तक) पुरस्कार के लिए भारतीय मूल के दो अर्थशास्त्रियों के नाम पर भी विचार चल रहा है। तीस हजार पौंड के इस पुरस्कार के लिए...

बिजनेस-बुक अवार्ड में राजन समेत दो भारतीय अर्थशास्त्री नामित
एजेंसीFri, 17 Sep 2010 04:06 PM
ऐप पर पढ़ें

इस साल के फाइनेंशियल टाइम्स और गोल्ड़मैन सैक्स बिजनेस-बुक (कारोबार विषयक पुस्तक) पुरस्कार के लिए भारतीय मूल के दो अर्थशास्त्रियों के नाम पर भी विचार चल रहा है। तीस हजार पौंड के इस पुरस्कार के लिए भारतीय मूल की शीना लेंगर और रघुराम राजन समेत कुल छह लेखक होड़ में हैं। नामित सभी लेखकों को दस दस हजार पौंड दिये जाएंगे।

कोलंबिया विश्वविद्यालय में बिजनेस की प्रोफेसर लेंगर को उनकी किताब द आर्ट ऑफ चूजिंग के लिए नामित किया गया है। यह किताब चयन एवं संस्कृति पर इसके प्रभाव विषय पर आधारित है।

राजन प्रधानमंत्री मनमोन सिंह के सलाहकार एवं शिकागो विश्वविद्यालय में वित्त के प्रोफेसर रह चुके हैं। उन्हें उनकी किताब फाल्ट लाइन्स के लिए नामित किया गया है। इस पुरस्कार के लिए नामित अन्य व्यक्तियों में डेविड किर्कपाट्रिक, मिशेल लेविस, सबास्तीन मलाबे और एन्ड्रू रास सोरकिन शामिल हैं।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें