फोटो गैलरी

Hindi Newsशहाबुद्दीन मामले में एसडीपीओ की गवाही

शहाबुद्दीन मामले में एसडीपीओ की गवाही

सीवान, ब्यूरो जेल के अंदर बने ट्रायल कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के मामले में सीवान के तत्कालीन एसडीपीओ संजीव कुमार की गवाही हुई। गवाही के बाद बचाव पक्ष से अधिवक्ता ने जिरह शुरू कर...

शहाबुद्दीन  मामले में एसडीपीओ की गवाही
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Sep 2010 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

सीवान, ब्यूरो

जेल के अंदर बने ट्रायल कोर्ट में राजद के पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन के मामले में सीवान के तत्कालीन एसडीपीओ संजीव कुमार की गवाही हुई। गवाही के बाद बचाव पक्ष से अधिवक्ता ने जिरह शुरू कर दी है।

कलक्ट्रेट पर धरना के मामले में सुनैना देवी की गवाही हुई। वह गवाही के दौरान पक्षद्रोही घोषित हो गई। सेशन जज रूप नारायण त्रिपाठी के कोर्ट में शहाबुद्दीन के चार मामलों की सुनवाई होनी थी। अभियोजन पक्ष से अपर महाधिवक्ता राम विलास महतो तथा बचाव पक्ष से अभय कुमार राजन उपस्थित थे। दारोगा प्रसाद राय कॉलेज में हुई मारपीट के मामले में सीवान के तत्कालीन एसडीपीओ संजीव कुमार की गवाही हुई। रमाकांत पाठक के पुत्र व नौकर की हत्या के मामले,मुखिया प्रफुल्लरंजन पटेल के मामले में संक्षिप्त सुनवाई के बाद गवाही के लिए तिथि मुकर्रर कर दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें