फोटो गैलरी

Hindi Newsरूस मद्य निषेध अभियान, शराब कारखाने में पीने का पानी

रूस मद्य निषेध अभियान, शराब कारखाने में पीने का पानी

रूसी सरकार देश में शराब पाबंदी मुहिम के तहत वोदका बनाने वाले कारखानों को बोतलबंद पानी में तब्दील करने का विचार कर रही है। रूस की सत्तारूढ़ पार्टी यूनाइटेड रसिया ने शराब उद्योग में सुधार की योजना...

रूस मद्य निषेध अभियान, शराब कारखाने में पीने का पानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 16 Sep 2010 01:44 PM
ऐप पर पढ़ें

रूसी सरकार देश में शराब पाबंदी मुहिम के तहत वोदका बनाने वाले कारखानों को बोतलबंद पानी में तब्दील करने का विचार कर रही है।

रूस की सत्तारूढ़ पार्टी यूनाइटेड रसिया ने शराब उद्योग में सुधार की योजना प्रस्तुत की है, जिसमें इस प्रकार के प्रस्ताव है। पार्टी के शुद्ध पेयजल आयोग के सदस्य विक्टर जेवागेलस्की ने कहा कि देश के विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार की 40 कंपनियां हैं जिन्हें शुद्ध पेयजल बनाने के संयंत्र में बदलने की योजना है। इनमें आधे से अधिक ज्यादातर काकेसस क्षेत्र में हैं।

उल्लेखनीय है कि रूस सरकार ने अपनी शराब रोधी मुहिम के तहत 2020 तक इसकी खपत को आधा किये जाने और अवैध शराब की बिक्री को बंद कराने का लक्ष्य रखा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें