फोटो गैलरी

Hindi News17 अधिकारी केंद्रीय सतर्कता आयोग के निशाने पर

17 अधिकारी केंद्रीय सतर्कता आयोग के निशाने पर

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने भ्रष्ट्राचार में संल्पिता के आरोप में एक भारतीय प्रशासनिक सेवा रैंक के अधिकारी समेत 17 अधिकारियों के खिलाफ मामला चलाने की सलाह दी है। ये अधिकारी विभिन्न सरकारी...

17 अधिकारी केंद्रीय सतर्कता आयोग के निशाने पर
एजेंसीTue, 14 Sep 2010 05:02 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने भ्रष्ट्राचार में संल्पिता के आरोप में एक भारतीय प्रशासनिक सेवा रैंक के अधिकारी समेत 17 अधिकारियों के खिलाफ मामला चलाने की सलाह दी है। ये अधिकारी विभिन्न सरकारी संस्थाओं में कार्यरत है।

सीवीसी ने प्रारंभिक जांच में 1985 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी और कार्मिक और पेंशन मंत्रालय में कार्यरत संजीव कुमार और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के विशेष अपराध शाखा में उप अधीक्षक पार्थसारथी को भ्रष्टाचार में संल्पित पाया है।
     
सीवीसी ने जुलाई के प्रदर्शन रिपोर्ट में कहा है कि उसने संबंधित विभागों को इस संबंध में लिखा है। भ्रष्टाचार रोधक संस्था ने 132 अधिकारियों पर कठोर अनुसशानात्म कार्यवाही की है। जिसमें रेलवे एमसीडी समेत अनेक संस्थाओं के लोग शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें