फोटो गैलरी

Hindi News घर-घर घूमे प्रत्याशी व समर्थक

घर-घर घूमे प्रत्याशी व समर्थक

पाटलिपुत्र संसदीय चुनाव को लेकर मसौढ़ी के शहरी और ग्रामीण इलाकों में राजनीतिक जोड़तोड़ की तपिश परवान पर है। वोट की गोलबंदी और वोटरों को अपने पक्ष में पटाने के लिए राजद, जदयू कांग्रस समेत अन्य...

 घर-घर घूमे प्रत्याशी व समर्थक
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाटलिपुत्र संसदीय चुनाव को लेकर मसौढ़ी के शहरी और ग्रामीण इलाकों में राजनीतिक जोड़तोड़ की तपिश परवान पर है। वोट की गोलबंदी और वोटरों को अपने पक्ष में पटाने के लिए राजद, जदयू कांग्रस समेत अन्य प्रत्याशी और उनके समर्थक चुपचाप भ्रमण कर मतदाताओं के घर दस्तक दी और वोट पाने के लिए हर हथकंडे अपनाये। देर शाम तक मतदाताओं के बीच मतदाता सूची पर्ची एवं अन्य चुनाव सामग्री का वितरण किया गया। इधर शांतिपूर्ण और स्वच्छ मतदान की तैयारी में मतदान केन्द्रों पर तैनात किये गये सशस्त्र बलों को संबंधित दिशा निर्देश के साथ भेजा गया। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील दिख रहा है।ड्ढr इस बाबत मसौढ़ी के एसडीओ ने बताया कि मतदान केन्द्र के 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू कर दी गई है। साथ ही पुलिस बंदोबस्ती के बीच सभी मतदाता निर्भीक होकर 7 मई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। बूथ लूट या अशांति फैलाने वालों के साथ सख्ती के साथ निपटा जायेगा। हालांकि प्रतिबंध के बाद भी शराब बिक्री धड़ल्ले से जारी है।ड्ढr ड्ढr दानापुर (हि.प्र.)। बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी विजय सिंह यादव ने शहर में डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाया। सदर बाजार, सब्जी बाजार से लेकर नासरीगंज-बाटा तक घूमे और मतदाताओं क ो पंजा छाप पर वोट देने की अपील की। सब्जी मंडी में जब श्री यादव ने एक दुकानदार से हालचाल पूछा तो उक्त दुकानदार ने परवल सब्जी का दाम बता दिया। श्री यादव ने चुनावी दौर से हटने की शहर में फैली अफवाह को सिर से खारिा कर दिया। श्री यादव ने बताया कि यह अफवाह राजद द्वारा पहले भी फैलाई गई थी आज भी फैलाई जा रही है। दानापुर के बेटे विजय ने कभी हार नहीं मानी है। दानापुर की जनता का सिर कभी झुकने नहीं देगा। सब जानता है कि विजय बिकाऊ नहीं है।ड्ढr ड्ढr राजद नेता और कार्यकर्ताओं ने बीस साल तक झूठ, अफवाह और धमकी की राजनीति की और अब भी करना चाह रहे हैं। उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बल प्रतिनियुक्त करने की मांग प्रशासन से की है ताकि राजद के मंसूबे पर पानी फिर सके। दानापुर (हि.प्र.)। जद यू उम्मीदवार रांन यादव के लिए बुधवार को अभय स्िंाह ने अपने समर्थकों के साथ दानापुर गाभतल, नासरीगंज में जनसंपर्क अभियान चलाया। श्री सिंह हाल ही में राजद झारखंड प्रदेश अध्यक्ष का पद त्याग कर जद यू में आये हैं। श्री सिंह के साथ वार्ड पार्षद संजय सिंह उर्फ मुन्ना (पटना नगर), गोपाल सिंह, सरदार मनिंदर सिंह, सुनील कुमार पटेल, प्रिंस कुमार, इन्द्रभूषण, मुकुल सिंह थे। वहीं बसपा, माले के कार्यकर्ताओें ने अपने-अपने स्तर से मतदाताओं से संपर्क साधा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें