फोटो गैलरी

Hindi Newsभारत के शीर्ष 50 बिजनेस स्कूल

भारत के शीर्ष 50 बिजनेस स्कूल

यह सर्वे हिन्दुस्तान टाइम्स के नॉलेज पार्टनर टीएनएस इंडिया द्वारा जुलाई में किया गया। इसमें टॉप 72 बिजनेस स्कूलों को शामिल किया है, जिसका आधार पिछले वर्ष किया गया एचटी सर्वे है। टीएनएस ने 47 बिजनेस...

भारत के शीर्ष 50 बिजनेस स्कूल
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Sep 2010 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

यह सर्वे हिन्दुस्तान टाइम्स के नॉलेज पार्टनर टीएनएस इंडिया द्वारा जुलाई में किया गया। इसमें टॉप 72 बिजनेस स्कूलों को शामिल किया है, जिसका आधार पिछले वर्ष किया गया एचटी सर्वे है। टीएनएस ने 47 बिजनेस स्कूलों के 574 लोगों से इंटरव्यू किया, जिनसे निम्न दृष्टिकोण सामने आए :

88 बी-स्कूल फैकल्टी सदस्यों ने शिक्षाविदों के दृष्टिकोण की जानकारी दी।
80 बी-स्कूल एलुमनीज ने प्रोडक्ट/ब्रांड की जानकारी दी।
81 रिक्रूटर्स ने इंडस्ट्री/नतीजों की जानकारी दी।
157 वर्तमान छात्रों ने विद्यार्थियों से जुड़ा दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
141 कैट परीक्षा देने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों ने इस क्षेत्र से जुड़ने संबंधी दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

फैकल्टी सदस्यों में डीन या संस्थानों के हैड शामिल हैं (विभाग प्रमुख या ‘के कोर्स’ टीचर जैसे एचआर, मार्केटिंग, फाइनेंस, ऑपरेशनल इकोनॉमिस्ट आदि)।

रिक्रूटर में एचआर प्रमुख या वे मैनेजर जो भर्ती के लिए व्यक्तिगत रूप से टॉप 65 एमबीए संस्थानों में पिछले दो सालों में कम से कम तीन में गए हैं, शामिल हैं।

इंटरव्यूअर्स ने संस्थानों के रैंक को लेकर निम्न पहलुओं पर प्रश्न किए:

पढ़ाई का अनुभव
ग्लोबल एक्सपोजर
रिसोर्स और इंफ्रास्ट्रक्चर
ब्रॉन्ड और मार्केटिंग
नतीजों का स्तर

किसको कितना वेटेज दिया गया:

25 प्रतिशत छात्रों के दृष्टिकोण को
25 प्रतिशत फैकल्टी के दृष्टिकोण को
20 प्रतिशत स्क्रूटर्स के दृष्टिकोण को
20 प्रतिशत एलुमनी के दृष्टिकोण को
10 प्रतिशत कैट का टैस्ट देने वाले उम्मीदवारों के दृष्टिकोण को एक स्टेटिस्टिक रूप से मान्य प्रक्रिया अपनाने के बाद समग्र रैंकिंग सामने आई।

नोट : रैंकिंग पूरी तरह से धारणा आधारित है, जो भिन्न-भिन्न हो सकती है।

संस्थानों की रैंकिंग इस प्रकार है :

इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट-अहमदाबाद 
इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट-बैंग्लोर
इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट-कलकत्ता
इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस, हैदराबाद
इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट-लखनऊ
जेवियर लेबर रिलेशन इंस्टीटय़ूट, जमशेदपुर
इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट-इंदौर
फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, दिल्ली
एसपी जैन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
जमनालाल बजाज इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ फॉरेन ट्रेड, दिल्ली
नरसी मोन्जी इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
केजे सोमैया इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई
जेवियर इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट, भुवनेश्वर
आईसीएफएआई बिजनेस स्कूल, हैदराबाद
एलएन वेलिंकर इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट एंड रिसर्च, मुंबई
मैनेजमेंट डेवलपमेंट इंस्टीटय़ूट, गुड़गांव
सिंबायोसिस इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, पुणे
इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ प्लानिंग एंड मैनेजमेंट, दिल्ली
सिंबायोसिस इंस्टीटय़ूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे
इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट, कोझीकोड
इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद
ल्लजेवियर्स इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट, मुंबई
मुद्रा इंस्टीटय़ूट ऑफ कम्युनिकेशन, अहमदाबाद
सिंबायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, पुणे
टाटा इंस्टीटय़ूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई
एमिटी बिजनेस स्कूल, नोएडा
निरमा इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट, अहमदाबाद
सिंबायोसिस सेंटर फॉर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, पुणे
एनआईटीआईई, मुंबई
इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट, रांची*
फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली
लोयला इंस्टीटय़ूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, चेन्नई
टीए पई मैनेजमेंट इंस्टीटय़ूट, मनीपाल
एलबीएस, दिल्ली
डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, आईआईटी दिल्ली
इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीटय़ूट, दिल्ली
इंडियन इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट, शिलांग
जेवियर इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रिन्योरशिप, बैंग्लोर
एनएल डालमिया इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, मुंबई
इंस्टीटय़ूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट, आनंद
इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, गाजियाबाद
शैलेश जे. मेहता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी बॉम्बे
गोआ इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट, गोआ
इंस्टीटय़ूट फॉर टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, नवी मुंबई
सिडनहम, मुंबई
क्राइस्ट कॉलेज इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर
एसआईईएस, मुंबई
भारती विद्यापीठ, नई दिल्ली
एशिया पेसिफिक इंस्टीटय़ूट ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें