फोटो गैलरी

Hindi Newsसभी मतदान केन्द्रों पर तैनात हों केन्द्रीय बल: नीतीश

सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात हों केन्द्रीय बल: नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य में होने वाले अगामी विधानसभा चुनाव में भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बल तैनात करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने...

सभी मतदान केन्द्रों पर तैनात हों केन्द्रीय बल: नीतीश
एजेंसीMon, 06 Sep 2010 07:11 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य में होने वाले अगामी विधानसभा चुनाव में भयमुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बल तैनात करने की मांग की। मुख्यमंत्री ने पटना में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पहले राज्य में बड़ी नक्सली घटना को देखते हुए तथा इसे अंतिम नहीं मानते हुए सभी मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय बल तैनात करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के लिए स्वच्छ एवं भयमुक्त मतदान होना आवश्यक है। इसके लिए यह भी जरूरी है कि सभी मतदाता बिना भय के केन्द्रों पर जाएं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए केवल खानापूर्ति नहीं करने की भी सलाह दी। नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों की रिहाई पर संतोष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री ने नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें