फोटो गैलरी

Hindi Newsउप्र में सभी थाने होंगे हाईटेक

उप्र में सभी थाने होंगे हाईटेक

केन्द्र सरकार की योजना क्राइम कंट्रोल ट्रेपिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) के तहत उत्तर प्रदेश के सभी थानों को हाईटेक किया जाएगा। राज्य के पुलिस महानिदेशक करमवीर सिंह ने शनिवार को कहा कि सीसीटीएनएस...

उप्र में सभी थाने होंगे हाईटेक
एजेंसीSat, 04 Sep 2010 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

केन्द्र सरकार की योजना क्राइम कंट्रोल ट्रेपिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) के तहत उत्तर प्रदेश के सभी थानों को हाईटेक किया जाएगा। राज्य के पुलिस महानिदेशक करमवीर सिंह ने शनिवार को कहा कि सीसीटीएनएस के तहत राज्य के सभी थाने हाइटेक किए जा रहे हैं और उन्हें इंटरनेट से जोड़ा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 559 थाने ऑन लाइन हो गए हैं और वहां ऑन लाइन एफआईआर लिखाई जा सकती है।
पुलिस प्रमुख ने इस बात से इनकार किया कि 17 सितम्बर को राम जन्मभूमि विवाद पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस की सक्रियता से प्रदेश में डर और भय का वातावरण पैदा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पुलिस की यह सक्रियता तो हर हालत से निपटने के लिए है न कि डर तथा भय पैदा करने के लिए। उन्होंने कहा कि थानों को हाइटेक करने के लिए बजट की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य के हर थाने में जनरेटर लगा दिए गए हैं जिससे कम्प्यूटर संचालन करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें