फोटो गैलरी

Hindi Newsडॉक्टर के अपहरण में वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार

डॉक्टर के अपहरण में वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को देवरिया जिले में वर्ष 2007 में गोरखपुर के एक डॉक्टर के अपहरण में वांछित शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस प्रवक्ता ने...

डॉक्टर के अपहरण में वांछित शातिर अपराधी गिरफ्तार
एजेंसीSat, 04 Sep 2010 03:38 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार को देवरिया जिले में वर्ष 2007 में गोरखपुर के एक डॉक्टर के अपहरण में वांछित शातिर अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि वर्ष 2007 में गोरखपुर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर के के मिश्र के अपरहण में वांछित पांच हजार का इनामी अपराधी गुडडू उर्फ चन्द्रिका राजभर को एसटीएफ ने देवरिया जिले के ओवर ब्रिज पर उस समय एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया जब वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए वहां आया हुआ था।

प्रवक्ता ने बताया कि अपराधी गुडडू बलिया जिले के रहने वाला है और वह अपहरण, हत्या और लूटपाट के कई मामलों में वांछित है। एसटीएफ ने गिरफ्तार अपराधी के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा व दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें