फोटो गैलरी

Hindi Newsआर्थिक संकट से जूझ रहा है तालिबान: अमेरिकी जनरल

आर्थिक संकट से जूझ रहा है तालिबान: अमेरिकी जनरल

अमेरिका के एक शीर्षस्थ जनरल का मानना है कि तालिबान भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यूएस मैरीन कॉर्प्स मेजर जनरल रिचर्ड मिल्स ने पेंटागन के प्रेस रूम से एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि हमारे पास ऐसी...

आर्थिक संकट से जूझ रहा है तालिबान: अमेरिकी जनरल
एजेंसीFri, 03 Sep 2010 10:32 AM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के एक शीर्षस्थ जनरल का मानना है कि तालिबान भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहा है। यूएस मैरीन कॉर्प्स मेजर जनरल रिचर्ड मिल्स ने पेंटागन के प्रेस रूम से एक वीडियो कांफ्रेंसिंग में कहा कि हमारे पास ऐसी खुफिया जानकारी है, जो इस बात का संकेत देती है कि तालिबान आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

उन्होंने कहा कि तालिबान के अफीम के खजाने को निशाना बनाने और आतंकवादी संगठन को इससे होने वाले फायदे को रोकने के लिए जो कदम उठाए गए हैं, उससे आतंकवादी संगठन को कोष की कमी होने लगी है।

मिल्स ने इस बात पर भी जोर दिया कि तालिबान के पास हथियार खरीदने के लिए भी पैसे नहीं हैं, जिनसे वह संघर्ष जारी रखता। अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक उस इलाके में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने में अब आईईडी की जगह साधारण गोलियों का उपयोग होने लगा है, जो सस्ती होती हैं और आसानी से मिल भी जाती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें