फोटो गैलरी

Hindi Newsअंग्रेजों के मामले में उम्र 55 की दिल बचपन का

अंग्रेजों के मामले में उम्र 55 की दिल बचपन का

कुछ लोग कहते हैं कि जिंदगी का आगाज 40 साल की उम्र में होता है, लेकिन एक नए अध्ययन के अनुसार ब्रिटेनवासियों के लिए खुशियों की शुरुआत 55 साल में होती है। अध्ययन के अनुसार ब्रिटेन में 45 साल से ले कर...

अंग्रेजों के मामले में उम्र 55 की दिल बचपन का
एजेंसीThu, 02 Sep 2010 02:08 PM
ऐप पर पढ़ें

कुछ लोग कहते हैं कि जिंदगी का आगाज 40 साल की उम्र में होता है, लेकिन एक नए अध्ययन के अनुसार ब्रिटेनवासियों के लिए खुशियों की शुरुआत 55 साल में होती है।

अध्ययन के अनुसार ब्रिटेन में 45 साल से ले कर 54 साल के दस लाख लोग अपनी जिंदगी से खुश नहीं हैं। इस तरह यह आयुवर्ग सबसे नाखुश है।

अध्ययन के अनुसार 1950 के मध्य से लेकर 1960 के मध्य में जन्मे 85 लाख ब्रिटिश लोगों में से महज 45 लाख या 39 प्रतिशत पूरी तरह खुश हैं जबकि सभी आयुवर्ग में यह संख्या 48 प्रतिशत की है।

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्टों में बताया गया है कि नौकरी और पेंशन पर मंडराते खतरे और जवान होते बच्चों तथा बूढ़े होते मां बाप के साथ आए तनाव के चलते आधे से ज्यादा लोग नाखुश हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें