फोटो गैलरी

Hindi Newsएलआईसी की नई यूलिप योजना पेंशन प्लस, पांच योजनाएं बंद

एलआईसी की नई यूलिप योजना पेंशन प्लस, पांच योजनाएं बंद

सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने साढे़ चार प्रतिशत न्यूनतम गारंटी वाली यूनिट लिंक्ड बीमा योजना पेंशन प्लस शुरू करने की बुधवार को घोषणा की। बीमा क्षेत्र के नियामक बीमा...

एलआईसी की नई यूलिप योजना पेंशन प्लस, पांच योजनाएं बंद
एजेंसीWed, 01 Sep 2010 05:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सार्वजनिक क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ने साढे़ चार प्रतिशत न्यूनतम गारंटी वाली यूनिट लिंक्ड बीमा योजना पेंशन प्लस शुरू करने की बुधवार को घोषणा की।

बीमा क्षेत्र के नियामक बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण यानी इरडा के यूलिप संबंधी नये दिशानिर्देशों के आज से लागू होने के साथ एलआईसी ने पांच योजनाओं को बंद कर दिया। 31 अगस्त 2010 से बंद की गयी इन योजनाओं में मार्केट प्लस़ एक, मनी प्लस़ एक, प्रोफिट प्लस, चाइल्ड फोच्र्युन प्लस और जीवन साथी प्लस शामिल हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें