फोटो गैलरी

Hindi News श्रीलंका : सीरीज में भारत का जीत से आगाज

श्रीलंका : सीरीज में भारत का जीत से आगाज

श्रीलंका के दांबुला में खेले गए पांच एकदिवसीय मैचों की श्रंखला के पहले मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। जीत की लिए 247 रन के लक्ष्य को भारत ने एक ओवर रहते ही प्राप्त कर लिया। कप्तान...

 श्रीलंका : सीरीज में भारत का जीत से आगाज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रीलंका के दांबुला में खेले गए पांच एकदिवसीय मैचों की श्रंखला के पहले मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हरा दिया। जीत की लिए 247 रन के लक्ष्य को भारत ने एक ओवर रहते ही प्राप्त कर लिया। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शानदार 61 रन की पारी खेली और अंत तक आउट नहीं हुए। उनका साथ रोहित शर्मा ने बखूबी दिया। रोहित शर्मा ने 25 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से ओपनर गौतम गंभीर और सुरेश रैना ने अर्धशतकीय पारी खेलकर जीत का आधार प्रदान किया। गंभीर ने 62 और रैना ने 54 रन बनाए। युवराज सिंह 23 रन बनाकर माहरुफ की गेंद पर आउट हो गए। इससे पहले श्रीलंका ने भारत के सामने 247 का लक्ष्य रखा। श्रीलंका ने ओपनर बल्लेबाज सनत जयसूर्या के शानदार 107 रन की पारी की बदौलत 7 विकेट पर 246 रन बनाए। श्रीलंका की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में तिलकरत्ने दिलशान के रूप में पहला विकेट को दिया। उन्हें युसूफ पठाने ने रन आउट कर दिया। उसके बाद जयसूर्या और सांगाकारा ने श्रीलंका की पारी को संभाला। संगाकारा शानदार 44 रन बनाकर ओझा की गेंद पर आउट हुए। उनके बाद उतरे कैंडेनमी कुछ खास नहीं कर पाए और 7 के निजी स्कोर पर पवैलियन लौट गए। उनके बाद उतर माहरूफ, कप्तान जयवर्धन तथा कापूगेदेरा कुछ खास नहीं कर पाए। इनमें से सिर्फ माहरूफ ही कुछ रनों का योगदान दे सके और तेज रन बनाते हुए महज 27 गेंद पर 35 रन बनाए। उन्हें ईशांत शर्मा ने बोल्ड आउट किया। भारत की तरफ से ईशांत शर्मा ने तीन, जहीर खान और ओझा ने एक-एक विकेट लिए। इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वीरेंद्र सहवाग चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें