फोटो गैलरी

Hindi News भरना होगा एक अरब भूखों का पेट : यूएन

भरना होगा एक अरब भूखों का पेट : यूएन

संयुक्त राष्ट्र्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि अमीर देशों को आर्थिक संकट के कारण भोजन के मोहताज एक अरब की आबादी का पेट भरने के लिए गंभीरता पूर्वक प्रयास करने होंगे। बान ने खाद्य सुरक्षा पर...

 भरना होगा एक अरब भूखों का पेट : यूएन
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

संयुक्त राष्ट्र्र के महासचिव बान की मून ने कहा है कि अमीर देशों को आर्थिक संकट के कारण भोजन के मोहताज एक अरब की आबादी का पेट भरने के लिए गंभीरता पूर्वक प्रयास करने होंगे। बान ने खाद्य सुरक्षा पर स्पेन की राजधानी मैड्रिड में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि खाद्य पदाथर्ों के दामों में कमी कुछ समय के लिए ही हुई है, लेकिन भोजन के लिए मोहताज लोगों की संख्या में फिर से वृद्धि होनी तय है। उन्होंने कहा कि भूख से पीड़ितों की संख्या में वृद्धि से हमारी दुनिया पर गहरा दबाव है। अब समय आ गया है कि इस विसंगति से हमेशा के लिए मुक्ित दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि हमने जरुरतमंदों के लिए 2008 में खाद्य सहायता के लिए बहुत मेहनत की है। मुझे उम्मीद है कि वर्ष 200में अधिक मेहनत करनी होगी। यह दो दिवसीय बैठक संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और अन्य अंतरराष्ट्र्रीय संगठनों ने आयोजित की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें