फोटो गैलरी

Hindi News प्रणव की यात्रा से तमिलों की सुरक्षा सुनिश्चित

प्रणव की यात्रा से तमिलों की सुरक्षा सुनिश्चित

तमिलनाडु के वित्त मंत्री के अनबाझगन ने कहा है कि विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी को श्रीलंका यात्रा से वहां सेना और लिबरेशन टाईगर्स आफ तमिल ईलम के बीच फंसे तमिल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई...

 प्रणव की यात्रा से तमिलों की सुरक्षा सुनिश्चित
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तमिलनाडु के वित्त मंत्री के अनबाझगन ने कहा है कि विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी को श्रीलंका यात्रा से वहां सेना और लिबरेशन टाईगर्स आफ तमिल ईलम के बीच फंसे तमिल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है। मुखर्जी की कोलंबो यात्रा का पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) विधायक टी वेलमुरुगन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सदस्य वी शिवापुन्निअम द्वारा स्पष्टीकरण मांगे जाने पर अनबाझगन ने विधानसभा में कहा कि राय सरकार इस बात से आश्वस्त है कि मुखर्जी ने तमिलों की सुरक्षा के लिए श्रीलंका सरकार से बातचीत की होगी। उन्होंने बताया कि मुखर्जी की यात्रा के बाद श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिन्द्रा राजपक्षे ने आश्वस्त किया है कि सुरक्षित क्षेत्रों में बमबारी अथवा तोप से गोलाबारी नहीं की जाएगी। ये क्षेत्र नागरिक के लिए चिन्हित किए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इन क्षेत्रों का और विस्तार किया जाएगा। अनबाझगन ने कहा कि राजनीतिक पार्टियां जब चाहे अपने विचार व्यक्त कर सकती हैं लेकिन राय और केन्द्र सरकार को एक जिम्मेदार तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है। जब भारत सरकार यह मुद्दा श्रीलंका सरकार के समक्ष उठाती है तो काफी हर तक यह श्रीलंका सरकार पर लागू होता है। उधर उनके बयान से असंतुष्ट भाकपा ने यह कहकर सदन से बहिर्गमन किया कि केन्द्र सरकार श्रीलंका में संघर्षविराम सुनिश्चित कराने में असफल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें