फोटो गैलरी

Hindi Newsजून में परिधान निर्यात 13 प्रतिशत घटा

जून में परिधान निर्यात 13 प्रतिशत घटा

अमेरिका और यूरोपीय देशों में मांग घटने के चलते लगातार दूसरे माह परिधान निर्यात में गिरावट दर्ज की गई। जून में परिधान निर्यात 13.5  प्रतिशत घटकर 83.3  करोड़ डालर पर आ...

जून में परिधान निर्यात 13  प्रतिशत घटा
एजेंसीSat, 07 Aug 2010 05:56 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका और यूरोपीय देशों में मांग घटने के चलते लगातार दूसरे माह परिधान निर्यात में गिरावट दर्ज की गई। जून में परिधान निर्यात 13.5  प्रतिशत घटकर 83.3  करोड़ डालर पर आ गया।
   

अप्रैल में निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी)  के मुताबिक, जून,  2009 में वस्त्र निर्यात 96.4  करोड़ डालर का था। एईपीसी के चेयरमैन प्रेमल उड़ानी ने कहा कि अमेरिका और यूरोप जैसे पश्चिमी बाजारों से मांग अब भी नहीं सुधरी है क्योंकि वहां बाजार धीऱे़ धीरे संभल रहा है।

देश के कुल परिधान निर्यात में अमेरिका और यूरोप का योगदान करीब 80  प्रतिशत है। चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीने में हालांकि निर्यात 14  प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने बताया कि अमेरिका और यूरोप जैसे पारंपरिक बाजारों पर निर्भरता घटाने के लिए निर्यात जापान, पश्चिम एशिया,  अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में नए बाजार तलाश रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें