फोटो गैलरी

Hindi Newsओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट से जुड़े आनंद

ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट से जुड़े आनंद

विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के निदेशक मंडल में शामिल हो गए जिसमें गीत सेठी, प्रकाश पादुकोण, पी टी ऊषा और लिएंडर पेस जैसे धुरंधर पहले से मौजूद...

ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट से जुड़े आनंद
एजेंसीSat, 07 Aug 2010 02:36 PM
ऐप पर पढ़ें

विश्व शतरंज चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ओलंपिक गोल्ड क्वेस्ट के निदेशक मंडल में शामिल हो गए जिसमें गीत सेठी, प्रकाश पादुकोण, पी टी ऊषा और लिएंडर पेस जैसे धुरंधर पहले से मौजूद हैं।
    
आनंद ने कहा कि मैं काफी रोमांचित हूं। हमारे अनुभवी से भावी पीढ़ी के खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी और हम उन्हें मंच प्रदान कर सकेंगे।
   
आठ बार के विश्व बिलियडर्स चैम्पियन और क्वेस्ट के सह संस्थापक गीत सेठी ने कहा कि खेल के हर प्रारूप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले आनंद सही मायने में भारतीय खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं।
     
भारत के पूर्व हॉकी स्टार और क्वेस्ट के सीओओ वीरेन रासकिन्हा ने कहा कि चार बार की विश्व चैम्पियन मुक्केबाज़ एम सी मेरीकॉम, दुनिया की दूसरे नंबर की बैड़मिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और 10 मीटर एयर राइफल के विश्व रिकॉर्डधारी निशानेबाज़ गगन नारंग उन 21 खिलाड़ियों में से हैं जो क्वेस्ट के तहत प्रशिक्षण ले रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें