फोटो गैलरी

Hindi Newsसेंसेक्स 29 और निफ्टी 8 अंक गिरा

सेंसेक्स 29 और निफ्टी 8 अंक गिरा

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 28.84 अंक (0.16 प्रतिशत) गिरकर 18,143.99 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक...

सेंसेक्स 29 और निफ्टी 8 अंक गिरा
एजेंसीFri, 06 Aug 2010 05:19 PM
ऐप पर पढ़ें

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को 28.84 अंक (0.16 प्रतिशत) गिरकर 18,143.99 अंक पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 7.85 अंक (0.1 प्रतिशत) गिरकर 5,439.25 अंक पर बंद हुआ।

दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 18,244.56 अंक के उच्च और 18,118.19 अंक के निम्न स्तर तक कारोबार किया। वहीं निफ्टी ने 5,471.90 अंक के उच्च और 5,431.35 अंक के निम्न स्तर तक कारोबार किया।

बीएसई पर उपभोक्ता वस्तुएं (0.99 प्रतिशत), एफएमसीजी (0.69 प्रतिशत), ऑटोमोबाइल्स (0.43 प्रतिशत) और हेल्थकेयर (0.18 प्रतिशत) सूचकांक बढ़कर बंद हुए।

वहीं बैंकिंग (-0.62 प्रतिशत), सूचना प्रौद्योगिकी (-0.50 प्रतिशत) और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां (-0.47 प्रतिशत) सूचकांक सबसे ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें