फोटो गैलरी

Hindi Newsवायु सेना की चंडीगढ़ से लद्दाख की उड़ानें रद्द

वायु सेना की चंडीगढ़ से लद्दाख की उड़ानें रद्द

बादल फटने के कारण आई बाढ़ से लेह हवाई अड्डे पर पानी भरने के कारण वायु सेना ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से लद्दाख की उड़ानों को रद्द कर दिया। वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि रनवे पर पानी भरे होने के कारण...

वायु सेना की चंडीगढ़ से लद्दाख की उड़ानें रद्द
एजेंसीFri, 06 Aug 2010 02:57 PM
ऐप पर पढ़ें

बादल फटने के कारण आई बाढ़ से लेह हवाई अड्डे पर पानी भरने के कारण वायु सेना ने शुक्रवार को चंडीगढ़ से लद्दाख की उड़ानों को रद्द कर दिया। वायु सेना के एक अधिकारी ने कहा कि रनवे पर पानी भरे होने के कारण चंडीगढ़ से लद्दाख के लिए किसी विमान ने उड़ान नहीं भरी। गुरुवार मध्य रात्रि को लेह के समीप बादल फटने की घटना हुई थी।

रक्षा प्रवक्ता प्रदीप दासगुप्ता ने कहा, ''हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और लेह पर अपने लोगों के संपर्क में हैं। इस समय यह कहना मुश्किल है कि स्थिति कब सामान्य होगी।'' अधिकारियों के अनुसार बाढ़ से कम से कम 59 लोगों की मौत हुई और 300 से अधिक घायल हुए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें