फोटो गैलरी

Hindi Newsआईपीएल मामलों पर प्रवर्तन निदेशालय की नजर

आईपीएल मामलों पर प्रवर्तन निदेशालय की नजर

सरकार ने गुरुवार को बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े मामलों को प्रवर्तन निदेशालय, आयकर, सेवा कर और कंपनी कार्य मंत्रालय अलग से देख रहे हैं। युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री प्रतीक...

आईपीएल मामलों पर प्रवर्तन निदेशालय की नजर
एजेंसीThu, 05 Aug 2010 08:23 PM
ऐप पर पढ़ें

सरकार ने गुरुवार को बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जुड़े मामलों को प्रवर्तन निदेशालय, आयकर, सेवा कर और कंपनी कार्य मंत्रालय अलग से देख रहे हैं।

युवा कार्यक्रम और खेल राज्य मंत्री प्रतीक प्रकाशबाबू पाटिल ने लिखित जवाब में राज्यसभा को बताया कि आईपीएल में राष्ट्रीय टीमें भाग नहीं लेतीं और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय आईपीएल के साथ डील नहीं करता। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सूचित किया है कि ललित के मोदी को कारण बताओ तीन नोटिस जारी किए गए हैं लेकिन उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे। इसलिए मामले को आगे जांच के लिए बोर्ड की अनुशासन समिति को भेज दिया गया है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें