फोटो गैलरी

Hindi News45 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

45 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को कारोबार के दौरान मिलाजुला रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 44.61 फीसदी गिरकर 18172.83 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 20.75 अंक लुढ़ककर 5447.10 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक...

45 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स
एजेंसीThu, 05 Aug 2010 04:59 PM
ऐप पर पढ़ें

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को कारोबार के दौरान मिलाजुला रुख देखा गया। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 44.61 फीसदी गिरकर 18172.83 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 20.75 अंक लुढ़ककर 5447.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 18295.43 के ऊपरी और 18156.45 के निचले स्तर तक कारोबार किया। इसके अलावा मिडकैप और स्मॉल कैप सूचकांकों में तेजी दर्ज की गई।

मिडकैप 3.51 फीसदी बढ़कर 7522.30 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप 44.76 अंक चढ़कर 9561.25 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाले सूचकांक निफ्टी ने 5487.15 के ऊपरी और 5443.10 के निचले स्तर तक कारोबार किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें