फोटो गैलरी

Hindi News बेन को मिली दुनिया की सर्वश्रेष्ठ नौकरी

बेन को मिली दुनिया की सर्वश्रेष्ठ नौकरी

आखिर दुनिया की सर्वश्रष्ठ नौकरी के विजेता का फैसला हा गया। ब्रिटन के चैरिटी कार्यकर्ता बेन साउथल ने कई दावदारों को पछाड़ते हुए यह नौकरी हासिल की है। वैश्विक स्तर पर इस नौकरी के उम्मीदवारों की तलाश की...

 बेन को मिली दुनिया की सर्वश्रेष्ठ नौकरी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आखिर दुनिया की सर्वश्रष्ठ नौकरी के विजेता का फैसला हा गया। ब्रिटन के चैरिटी कार्यकर्ता बेन साउथल ने कई दावदारों को पछाड़ते हुए यह नौकरी हासिल की है। वैश्विक स्तर पर इस नौकरी के उम्मीदवारों की तलाश की गई। हैमिल्टन द्वीप के केयरटकर की दुनिया की इस सर्वश्रष्ठ नौकरी के दावदारां मं एक भारतीय आरज अंजान भी शामिल थ। टूरिजम क्वींसलैंड की वबसाइट के अनुसार, 1,50,000 अमरिकी डॉलर की इस नौकरी के लिए साउथल का चयन अंतिम चक्र मं पहुंचन वाल 15 दावदारां मं स किया गया। इस नौकरी के लिए टूरिज्म क्वींसलैंड के पास 34,000 स ज्यादा आवदन आए थ। बंगी जंपिंग और शुतुरमुर्ग की सवारी के शौकीन 34 वर्षीय साउथल न कहा कि वह हैमिल्टन द्वीप मं तीन बडरूम के मकान मं अपनी कनाडियन महिला मित्र के साथ रहगा। दुनिया की सर्वश्रष्ठ बताई जान वाली इस नौकरी के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार पत्रां और इंटरनट पर 12 जनवरी का विज्ञापन निकाला गया था। उसके बाद इस नौकरी का पान के लिए दुनियाभर स आवदनां का सिलसिला शुरू हा गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें