फोटो गैलरी

Hindi Newsसमाचार चैनल पर हमला मामले में अब तक 27 गिरफ्तार

समाचार चैनल पर हमला मामले में अब तक 27 गिरफ्तार

राजधानी में पिछले दिनों एक समाचार चैनल के कार्यालय पर हुए हमले के मामले में अब तक 27  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने बुधवार को राज्यसभा में मोहम्मद...

समाचार चैनल पर हमला मामले में अब तक 27 गिरफ्तार
एजेंसीWed, 04 Aug 2010 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

राजधानी में पिछले दिनों एक समाचार चैनल के कार्यालय पर हुए हमले के मामले में अब तक 27  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। गृह राज्य मंत्री मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने बुधवार को राज्यसभा में मोहम्मद अदीब के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि समाचार चैनल ने आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ)  के एक नेता के स्टिंग ऑपरेशन का प्रसारण किया था। इस पर विरोध जताते हुए गत 16  जुलाई को आरएसएस की अगुवाई में भीड़ उस प्रवेश द्वार पर उमड़ पड़ी। जिसका रास्ता चैनल के कार्यालय सहित विभिन्न मंजिलों पर स्थित कई कार्यालयों को जाने वाली लिफ्ट की ओर जाता था। रामचंद्रन ने बताया कि पुलिस की मद्द से विरोध करने वालों को प्रवेश द्वार पर रोक कर पीछे किया गया और फिर तितर बितर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की गई और अब तक 27  व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें