फोटो गैलरी

Hindi Newsविदेशी पासपोर्टधारक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते

विदेशी पासपोर्टधारक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि भारतीय मूल के लोग (पीआईओ) और अप्रवासी भारतीय (ओसीआई) अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते। विदेशी पासपोर्ट रखने वाले भारतीय मूल...

विदेशी पासपोर्टधारक खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते
एजेंसीTue, 03 Aug 2010 08:38 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को कहा कि भारतीय मूल के लोग (पीआईओ) और अप्रवासी भारतीय (ओसीआई) अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते।

विदेशी पासपोर्ट रखने वाले भारतीय मूल के लोगों को खेल प्रतियोगिताओं में भाग नहीं लेने देने के केंद्र के फैसले को सही ठहराते हुए न्यायमूर्ति एस मुरलीधर ने कहा कि जब तक सरकार सभी पहलुओं में दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देती है तब तक विदेशी पासपोर्ट रखने वाले खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहिए।

अदालत ने इस संबंध में पीआईओ के दो प्रवक्ताओं की याचिका खारिज करते हुए कहा कि यह सही है कि केवल भारतीय पासपोर्ट रखने वाले ही अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहिए। जिनके पास विदेशी पासपोर्ट है निश्चित तौर पर उनकी निष्ठा उस देश के प्रति है जिसका उनके पास पासपोर्ट है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें