फोटो गैलरी

Hindi Newsविशेष अभियान के तहत 112 गिरफ्तार

विशेष अभियान के तहत 112 गिरफ्तार

बिहार के मधेपुरा जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत सोमवार को 112 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस की लूटी गई एक राइफल बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक वरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि...

विशेष अभियान के तहत 112 गिरफ्तार
एजेंसीTue, 03 Aug 2010 01:17 AM
ऐप पर पढ़ें

बिहार के मधेपुरा जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे एक विशेष अभियान के तहत सोमवार को 112 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस की लूटी गई एक राइफल बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक वरूण कुमार सिन्हा ने बताया कि इस अभियान के तहत जिले के अलगअलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर फरार चल रहे 112 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि उदाकिशुनगंज थाना के चकफजुला गांव में कुख्यात अपराधी मिथलेश यादव के घर पर छापेमारी की गई जहां से पुलिस की लूटी गई एक राइफल बरामद की गई है। सिन्हा ने बताया कि वर्ष 1963 में निर्मित पुलिस राइफल खगड़िया जिले से अपराधियों द्वारा लूट लिया गया था।

राइफल बरामदगी की सूचना खगड़िया पुलिस को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें