फोटो गैलरी

Hindi Newsकाशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

वाराणसी के काशी विश्वनाथ सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न शिव मंदिरों में सावन के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दिन भगवान शंकर के जलाभिषेक का विशेष महत्व होता है। वाराणसी...

काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
एजेंसीMon, 02 Aug 2010 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

वाराणसी के काशी विश्वनाथ सहित उत्तर प्रदेश के विभिन्न शिव मंदिरों में सावन के पहले सोमवार के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इस दिन भगवान शंकर के जलाभिषेक का विशेष महत्व होता है।

वाराणसी स्थित भगवान शिव के 12  ज्योतिर्लिगों में एक काशी विश्वनाथ मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों से यहां का माहौल भक्तिमय बना रहा।


भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी के पुलिस अधीक्षक (शहर) विजय भूषण ने बताया कि मंदिर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा बस स्टेशनों और रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें