फोटो गैलरी

Hindi Newsकलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज को सेबी की मंजूरी का इंतजार

कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज को सेबी की मंजूरी का इंतजार

कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज को उसके नेशनल स्टाक एक्सचेंज के साथ प्रस्तावित गठजोड़ के मामले में बाजार नियामक सेबी से एक पखवाड़े के भीतर मंजूरी मिलने की उम्मीद है।    कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज के...

कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज को सेबी की मंजूरी का इंतजार
एजेंसीMon, 02 Aug 2010 06:14 PM
ऐप पर पढ़ें

कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज को उसके नेशनल स्टाक एक्सचेंज के साथ प्रस्तावित गठजोड़ के मामले में बाजार नियामक सेबी से एक पखवाड़े के भीतर मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
  
कलकत्ता स्टॉक एक्सचेंज के चेयरमैन दीपांकर चटर्जी ने कहा,  हमें उम्मीद है कि प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड से अगले पखवाड़े तक गठजोड़ के बारे में मंजूरी मिल जाएगी। इस मामले में चीजें अग्रिम अवस्था में हैं।
  
उन्होंने कहा कि सेबी ने कुछ स्पष्टीकरण मांगे हैं और हमने उसका जवाब दे दिया है। इस बारे में देरी की संभावना बेहद सीमित है। एनएसई के साथ नकद और वायदा तथा विकल्प प्लेटफार्म क्षेत्रीय शेयर बाजार के सदस्यों को उपलब्ध कराने के बारे में एक सहमति पहले ही बन चुकी है। इस बारे में सेबी की मंजूरी मिलने के बाद औपचारिक समझौता होगा। ऐसा समझा जाता है कि एनएसई अपना कारोबार बढ़ाने के लिये क्षेत्रीय शेयर बाजार के साथ इस प्रकार के समझौते का इच्छुक है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें