फोटो गैलरी

Hindi Newsमारुति की जुलाई माह की बिक्री 29.18 प्रतिशत बढ़ी

मारुति की जुलाई माह की बिक्री 29.18 प्रतिशत बढ़ी

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जुलाई माह के दौरान कुल 1,00,857 वाहन बेचे, जो पिछले साल के इसी माह से 29.18 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। पिछले साल के इसी माह...

मारुति की जुलाई माह की बिक्री 29.18 प्रतिशत बढ़ी
एजेंसीMon, 02 Aug 2010 12:48 PM
ऐप पर पढ़ें

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने जुलाई माह के दौरान कुल 1,00,857 वाहन बेचे, जो पिछले साल के इसी माह से 29.18 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। पिछले साल के इसी माह कंपनी ने 78,074 वाहनों की बिक्री की थी।

कंपनी ने कहा कि इस वित्त वर्ष में यह दूसरा मौका है जब कंपनी की बिक्री एक लाख कार से ज्यादा रही। इससे पहले इसी साल के मई माह में कंपनी ने 1,02,175 वाहन बेचे थे।

मारुति ने आलोच्य माह जुलाई के दौरान घरेलू बाजार में 90,114 वाहन बेचे जो पिछले साल के इसी माह से 33.45 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल के जुलाई माह में कंपनी की बिक्री 67,528 इकाई थी।

समीक्षाधीन माह में कंपनी का निर्यात भी 1.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10,743 वाहनों तक पहुंच गया, जो एक वर्ष पहले 10,546 था। हालांकि इस दौरान कंपनी के माडल मारुति-800 की बिक्री 39.91 प्रतिशत घटकर 1,680 कार रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 2,796 कारें बिकी थीं।

इसी प्रकार ए-2 श्रेणी की कारों (आल्टो, वैगन-आर, एस्टिलो, स्विफ्ट, ए-स्टार और रिट्ज) की बिक्री 33.18 प्रतिशत बढ़कर 64,079 कार पहुंच गई, जो समीक्षाधीन अवधि में 48,115 कार थी।

सेडान, एएक्स-4 और डिजायर की बिक्री भी 13.75 प्रतिशत बढ़कर 10,352 कार पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,101 कार थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें