फोटो गैलरी

Hindi Newsरंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने जेसीबी मशीन फूंकी

रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने जेसीबी मशीन फूंकी

सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार के रंगदारी देने से इंकार कर देने से अपराधियों ने बिहार के नक्सल प्रभावित जहानाबाद जिले के खिरांती गांव के समीप उसकी एक जेसीबी मशीन में शनिवार की रात आग लगा...

रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने जेसीबी मशीन फूंकी
एजेंसीSun, 01 Aug 2010 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार के रंगदारी देने से इंकार कर देने से अपराधियों ने बिहार के नक्सल प्रभावित जहानाबाद जिले के खिरांती गांव के समीप उसकी एक जेसीबी मशीन में शनिवार की रात आग लगा दी।

थाना प्रभारी कामेश्वर सिंह ने रविवार को बताया कि ठेकेदार भोला शर्मा से अपराधियों ने रंगदारी की मांग की थी, जिसे देने से इंकार किए जाने पर अज्ञात अपराधियों ने शनिवार की रात उसके जेसीबी मशीन के चालक मो0 सलीम अंसारी को बंधक बना लिया और जेसीबी मशीन में आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि अपराधियों ने बाद में अंसारी को रिहा कर दिया। सिंह ने बताया ठेकेदार द्वारा इस सिलसिले में स्थानीय थाना में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें